दुनिया के सबसे खुशहाल और बदहाल देश



आपको बताते हैं कि किस देश के लोग सबसे ज्यादा खुश रहते हैं



सीएनएन के मुताबिक सभी देशों के युवाओं के बयान के आधार पर ये रिपोर्ट तैयार की गई है



रिपोर्ट को तैयार करने के लिए विभीन्न देशों के युवाओं से बात की गई



रिपोर्ट में फिनलैंड एक बार फिर दुनिया का सबसे खुशहाल देश साबित हुआ है



फिनलैंड के बाद लिस्ट में दूसरे नंबर पर डेनमार्क है



इसके बाद आइसलैंड तीसरे और स्वीडन चौथे नंबर पर है



इसके इलावा इजराइल, नीदरलैंड, लक्जमबर्ग और स्विट्जरलैंड टॉप टेन में शामिल हैं



इस लिस्ट में भारत टॉप 100 में भी नहीं है.126 वें स्थान पर है



अमेरिका इस लिस्ट में टॉप 20 में था मगर अब 23वें नंबर पर है