रमजान का महीना शुरू हो गया है और ऐसे में मुसलमान रोजा रखते हैं



ज्यादातर मुस्लिम रोजा खजूर खाकर खोलते हैं



आईए जानते हैं दुनिया की सबसे महंगी खजूर कितने की मिलती है



खजूर कई प्रकार की होती है और बाजार में अलग-अलग दामों में बिकती है



इसकी शुरूआती कीमत 200 से शुरू होती है और 2000 तक जाती है



दुनिया की सबसे महंगी खजूर सऊदी अरब में मिलती है



इस खजूर को अजवा खजूर के नाम से जाना जाता है



इसे मदनी खजूर भी कहा जाता है और इसकी भारतीय कीमत 2000 रुपये है



वहीं अमेरिका में अजवा खजूर 3000 रुपये प्रति किलों मिलता है



अजवा खजूर का कम उत्पादन होता है और ये शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है