यहां होती है दूल्हे को लटकाकर जूतें-चप्पल और डंडे से पिटाई



शादियां मतलब रीति रिवाज-संस्कार लेकिन दक्षिण कोरिया की शादियों में दूल्हे की जमकर पिटाई की जाती है



दक्षिण कोरिया में दूल्हे की पिटाई जूते-चप्पल,डंडे और येलो कॉर्विना मछली से की जाती है



दूल्हे की पिटाई उसके दोस्त और रिश्तेदार मिलकर करते है



पिटाई के दौरान दूल्हे के सिर्फ तलवों को ही पीटा जाता है



पिटाई के दौरान दूल्हे के पैरों से जूते निकाल दिए जाते है



दूल्हे की पिटाई में लड़की पक्ष शामिल नहीं होता



दक्षिण कोरिया में यह परंपरा लोग धूमधाम से मनाते है



मान्यता है कि दूल्हा इस रस्म में पास हो जाता है तो उसके जीवन में दिक्कतें बहुत कम आती है



Thanks for Reading. UP NEXT

इस मुस्लिम देश में 2030 में होगी 98% से ज्यादा मुस्लिम आबादी

View next story