सेन्ट्रल अमेरिका के पनामा में पुरातात्विक खुदाई स्थल से सोने का भण्डार मिला है.



शोधकर्ताओं ने इस खजाने को 1200 साल पुराना बताया है



ये जगह बलि के शिकार लोगों से भरी एक कब्रगाह है



ऐसा लग रहा है कि, किसी प्रधान व्यक्ति के साथ और लोग भी मर गये हो



वहां के संस्कृति मंत्रालय ने कहा यह आर्थिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक मूल्य भी है



इस जगह से अभी भी खुदाई जारी है



खुदाई में सोने के साथ कई मानव कंकाल भी मिले है



मिशन प्रमुख जूलिया मेयो ने कहा यह कलेक्शन किसी बड़े शख्स का रहा होगा



मकबरे का निर्माण 750 ईस्वी में किया गया था



Thanks for Reading. UP NEXT

दुनिया के इन तीन देशों में बहुसंख्यक हैं हिंदू

View next story