दुनिया के तीन बड़े धर्मों में ईसाई, इस्लाम और हिंदू धर्म शामिल है



इस्लाम धर्म सबसे तेजी से फैलने वाले धर्मों में से एक है



प्यू रिसर्च के मुताबिक, आने वाले समय में इस्लाम सबसे बड़ा धर्म होगा



साल 2060 तक मुसलमानों की जनसंख्या दोगुनी रफ्तार से बढ़ेगी



प्यू रिसर्च के मुताबिक आने वाले सालों में दुनिया की आबादी 32% तक बढ़ सकती है



इसमें से 70 प्रतिशत लोग मुस्लिम समुदाय के होंगे



साल 2015 तक दुनिया में मुस्लिमों की कुल आबादी 1.8 बिलियन थी



वहीं साल 2060 तक मुसलमानों की आबादी 3 बिलियन हो जाएगी



रिपोर्ट में कहा गया कि दुनिया के 10 में से 3 लोग मुस्लिम समुदाय के होंगे



उम्मीद जताई जा रही है कि 2060 आते-आते इस्लाम ईसाई धर्म को पीछे छोड़ देगा