पाकिस्तान में कितने राज्य हैं



कई साल पहले पाकिस्तान भारत का हिस्सा हुआ करता था



साल 1947 में पाकिस्तान भारत से अलग होकर एक नया राष्ट्र बन गया



आईए जानते हैं कि पाकिस्तान में कितने राज्य हैं



पड़ोसी देश पाकिस्तान में चार राज्य मौजूद हैं



इन चार राज्यों का नाम पंजाब, सिंध, बलोचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा है



पाकिस्तान का सबसे ज्यादा आबदी वाला राज्य पंजाब है



वहीं सबसे कम आबादी बलोचिस्तान में है



इन चार राज्यों के अलावा आजाद कश्मीर और गिलगित-बल्तिस्तान भी पाकिस्तान द्वारा नियंत्रित है



अगर जिलों की बात की जाए तो पाकिस्तान में कुल 170 जिलें हैं