लॉस एंजेलिस की एक नर्स ने मौत के कुछ घंटे पहले इंसान क्या कहता है इसको लेकर खुलासा किया



नर्स जूली ने बताया कि जब मौत करीब होती है तो इंसान कुछ खास चीजे दोहराने लगता है



नर्स जूली ने अपने सोशल मिडिया हैंडल पर कई बातें बताई हैं



जूली के मुताबिक मौत से पहले इंसान को कुछ दिखाई देने लगता है
उन्होने लोगों को अक्सर 3 ही शब्द दोहराते पाया है


नर्स ने बताया कि लोग मरने से पहले अपने दिवंगत हो चुके प्रियजनो को देखने लगते हैं



उन्होंने कहा कुछ लोगों को अपने आखरी समय मे फरिश्ते भी नजर आते हैं



जूली ने बताया कि उन्होंने कई मरीजों को मरने से पहले कुछ खास शब्दो को बार बार बोलते सुना है



जूली के मुताबिक मरने से कुछ समय पहले से ही शरीर संकेत देने लगता है



मौत के पहले व्यक्ति के सांस लेने के तरीके व त्वचा के रंग मे बदलाव नजर आने लगता है



मै आपसे बहुत प्यार करता हूं
वो शब्द है जो लोग मरने से पहले अपने माता पिता को याद करते हुए सबसे ज्याद बोलते हैं