2050 तक इन धर्मों की आबादी घट जाएगी



प्यू रिसर्च सेंटर ने सभी धर्मों की आबादी के घटने और बढ़ने का अनुमान लगाया है



उनके मुताबिक आपको बताते हैं कि कौन से धर्म की आबादी घटने की आशंका है



साल 2010 की जनसंख्या के मुकाबले साल 2050 में कई धर्म के लोग घट जाएंगे



आबादी घटने वाला सबसे पहला धर्म हिन्दू धर्म बताया जा रहा है



साल 2050 में हिन्दुओं की आबादी 15.0% से घटकर 14.9% हो जाएगी



इसके बाद बौद्ध धर्म की जनसंख्या 7.1% से घटकर 5.2% हो जाएगी



इसके अलावा लोकधर्म की आबादी 5.9% से घटकर 4.8% हो जाएगी



यहूदी धर्म की जनसंख्या में भी 0.1 प्रतिशत की गिरावट बताई गई है



साल 2050 तक इस्लाम धर्म के लोगों की आबादी बढे़गी जबकी ईसाई उतने ही रहेंगे