सूर्य की लगातार निगरानी से हमें अगले सौर तूफान का पता चल सकता है



लेकिन सौर तूफान के आने का पता अब पेड़ लगाएंगे



इस बात का खुलासा वैज्ञानिकों ने एक स्टडी के दौरान किया



वैज्ञानिकों ने एक अध्ययन में लैपलैंड के पेड़ों की खोज की



खोज में 165 साल पहले आए सौर तूफान के बारे में पता चला



साल 1859 में एक शक्तिशाली भू-चंबकीय तूफान आया था



वैज्ञानिकों ने पेड़ के छल्लों में मौजूद रेडियोकार्बन की मदद से सौर तूफान का पता लगाया है



रेडियोकार्बन के स्तर से सौर मंडल और बाहरी अंतरिक्ष की घटनाओं का पता लगाया जा सकता है



वैज्ञानिक मार्ककु ओइनोनेन ने बताया कि हम पेड़ की मदद से आने वाले सौर तूफान का पता लगा सकते हैं



सौर तूफान आने से पृथ्वी की चीजों पर गहरा असर पड़ता है