एक दूसरे को निगलकर कैसे जवान हो जाते हैं तारे ?



मिल्की वे गैलेक्सी के बीच में सुपरमासिव ब्लैक होल बसा है



इस ब्लैकहोल के आसपास बहुत ज्यादा मात्रा में ग्रैविटी होती है



ज्यादा ग्रैविटी होने के कारण यहां के तारे आपस में टकराने लगते हैं



वैज्ञानिकों ने पता लगाया है कि तारे के ठकराने के बाद क्या होता है



तारों की सबसे अंदर की लेयर के आसपास न्यूक्लियर फियूजन होता है



ब्लैक होल के कारण तारों की बाहरी सतह पतली होने लगती है



इसके कारण तारों के अंदर की सतह कमजोर होने लगती है



जब दो तारे आपस में टकराते हैं तो उनकी अंदर की सतह आपस में मिल जाती है



दो तारों के आपस के बाद पुराना तारा युवा तारा में बदल जाता है