करेंसी किसी देश के व्यापार विनिमय का मुख्य साधन होता है



करेंसी के माध्यम से ही देशों के बीच आयात-निर्यात होता है



आइए आज जानते हैं कि भारत और बांग्लादेश की करेंसी का मूल्य कितना है



फोर्ब्स (Forbes)के मुताबिक 1 भारतीय रुपये का मूल्य 1.39 बाग्लादेशी टका है



भारतीय करेंसी को रुपया कहा जाता है, जिसका संचालन भारतीय रिजर्व बैंक करता है



बांग्लादेश करेंसी को टका कहा जाता है, जिसका संचालन बांग्लादेश बैंक करता है



बांग्लादेश बैंक बांग्लादेश का केंद्रीय बैंक है, यह बैंकिंग क्षेत्र में मुख्य नियामक प्राधिकरण है



भारत और बांग्लादेश दोनों की भौगोलिक परिस्थितियां समान है, दोनों देश एक दूसरे के साथ लंबी सीमा साझा करते है