बांग्लादेश में तख्तापलट के बीच हिंदुओं के घर, मंदिर आदि पर भी अटैक किया गया.



वर्ल्ड मीटर के अनुसार बांग्लादेश की कुल आबादी 17.4 करोड़ है, जिसमें 91% मुसलमान और करीब 8% हिंदू हैं.



भारत-पाक विभाजन के बाद तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान में हिंदुओं की हिस्सदारी करीब 22 फीसदी थी.



2011 के जनगणना में वहां हिंदुओं कि हिस्सेदारी 8.5 फीसदी रह गई थी जो अब 8 फीसदी से भी कम हो गई है



वहीं तब से अब तक बांग्लादेश के कुल आबादी में मुस्लिमों की हिस्सेदारी 76% से बढ़कर 91% हो गई



अमेरिकन हिंदू फाउंडेशन के अनुसार, साल 1964 से 2013 के बीच 1 करोड़ 10 लाख से अधिक हिंदू बांग्लादेश से भाग गए



बांग्लादेश में हर साल करीब 2.30 लाख हिंदू धार्मिक उत्पीड़न के कारण देश छोड़ रहे हैं



DW के अनुसार, 2011 की जनगणना से पता चला कि 2000 से 2010 के बीच बांग्लादेश से 10 लाख हिंदू गायब हो गए