मध्य पूर्व में जंग की आग की तपिश दुनिया महसूस कर रही है



ईरान और इजराइल के बीच गहमागहमी से आने वाले समय मुश्किल भरा हो सकता है



हमास नेता इस्माइल हानिया की मौत के बाद ईरान लगातार इजराइल पर हमले की चेतावनी दे रहा है



ईरान की ये धमकी कभी भी युद्ध में बदल सकती है



अगर ईरान-इजराइल के बीच युद्ध हुआ तो इसका असर भारत पर भी पड़ सकता है



भारत का इजराइल-ईरान दोनों से कूटनीतिक और व्यापारिक सबंध है



भारत और ईरान के बीच 2022-23 में कुल 2.33 अरब डॉलर का व्यापार हुआ था



भारत गेंहू,चावल,प्याज,घी जैसे सामान निर्यात करता है, तो ईरान से तेल, पेट्रोल आयात करता है



इजराइल के साथ भारत ने 1992 में कूटनीतिक सबंध स्थापित किया



इजराइल के साथ भारत का 2022-23 में कुल 10 अरब डॉलर का व्यापार हुआ



भारत ने इजराइल-ईरान से शांति बनाए रखने की आग्रह किया है