सुनीता विलियम्स की स्पेस से वापसी

बोइंग के स्टारलाइनर स्पेस मिशन पर गई सुनीता विलियम्स और बुच विल्मौर का फरवरी 2025 में धरती पर लौटने की उम्मीद है

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PEXEL

स्टारलाइनर टेस्ट फ्लाइट

दोनों अंतरिक्ष यात्री 5 जून को स्टारलाइनर की टेस्ट फ्लाइट में सवार होकर आठ दिनों के मिशन पर अंतरिक्ष में गए थे

Image Source: PEXEL

एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स

नासा ने दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी के लिए एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स से समझौता किया है

Image Source: PEXEL

न्यूयार्क पोस्ट के मुताबिक

न्यूयार्क पोस्ट ने हाल में एक खुलासा करते हुए कहा कि जब नासा ने अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षित वापसी के लिए प्रतिद्वंदी स्पेस एक्स के साथ हाथ मिलाया तो बोइंग इससे खुश नहीं थी

Image Source: PEXEL

बोइंग और स्टारलाइनर आमने-सामने

नासा अधिकारी ने कहा कि बोइंग बेहद गैर जिम्मेदाराना व्यवहार कर रहा था जब नासा ने अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षित वापसी के लिए प्रतिद्वंद्वी स्पेसएक्स से हाथ मिलाया तो बोइंग इससे खुश नहीं थी

Image Source: PEXEL

नासा का फैसला

न्यूयार्क पोस्ट ने कर्मचारियों के एक मेल का हवाला देते हुए कहा कि वह फैसला नहीं है जिसकी हमें उम्मीद थी, लेकिन वे नासा के निर्णय का समर्थन करने के लिए आवश्यक कार्यवाई करने के लिए तैयार हैं

Image Source: PEXEL

स्टारलाइनर की वापसी

नासा ने 29 अगस्त को बताया था कि बोइंग का पहला चालक दल वाला स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट 6 सितम्बर अंतरिक्ष स्टेशन से निकलेगा

Image Source: PEXEL

स्टारलाइनर मैक्सिको के पास उतरेगा

नासा का कहना है कि निर्धारित योजना के अनुसार होता है तो अनडॉकिंग अमेरिका के स्थानीय समयानुसार शाम छह बजकर चार बजे होगी. कैप्सूल छह घंटे बाद न्यू मैक्सिको के वॉइट सैंड्स स्पेस हार्बर में उतरेगा

Image Source: PEXEL