अंतरिक्ष में 12 हफ्ते बिताने के बाद बोइंग का स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान अंतराष्ट्रीय स्पसे स्टेशन से घर लौटने के लिए तैयार है
नासा ने बताया कि स्टारलाइनर सुनीता विलियम्स और बुच विल्मौर अंतरिक्ष यात्रियों के बिना छह सितंबर को अंतरिक्ष से धरती पर लौटेगा
बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर को लेकर पांच जून को अंतरिक्ष रवाना हुआ था
स्टारलाइनर को हफ्ते भर में लौटना था पर स्पेसशिप में हीलियम लीक और थ्रस्टर में खराबी के चलते इसकी वापसी को रोक दिया गया था
स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान न्यू मैक्सिको के वॉउट सैंड्स स्पेस हार्बर में आधी रात के आस-पास उतरेगा
नासा ने बताया कि इंजीनियर स्पेसक्राफ्ट में गैस लीक और थ्रस्टर प्रणाली में समस्या से चिंतित थे
स्टारलाइनर की वापसी पर पूरी दुनिया की नजर होगी. वापसी के दौरान इसका प्रदर्शन बोइंग कार्यक्रम के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है
नासा के मिशन निदेशालय के प्रशासक बोले कि वे सभी चालक दल के साथ परीक्षण उड़ान को पूरा करना चाहते थे और ऐसा न कर पाने से वह निराश हैं