स्टारलाइनर की वापसी

अंतरिक्ष में 12 हफ्ते बिताने के बाद बोइंग का स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान अंतराष्ट्रीय स्पसे स्टेशन से घर लौटने के लिए तैयार है

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PEXEL

स्टारलाइनर इस दिन धरती पर पहुंचेगा

नासा ने बताया कि स्टारलाइनर सुनीता विलियम्स और बुच विल्मौर अंतरिक्ष यात्रियों के बिना छह सितंबर को अंतरिक्ष से धरती पर लौटेगा

Image Source: PEXEL

स्टारलाइनर जून में स्पेस रवाना हुआ था

बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर को लेकर पांच जून को अंतरिक्ष रवाना हुआ था

Image Source: PEXEL

तकनीकी खराबी के चलते वापसी में देरी

स्टारलाइनर को हफ्ते भर में लौटना था पर स्पेसशिप में हीलियम लीक और थ्रस्टर में खराबी के चलते इसकी वापसी को रोक दिया गया था

Image Source: PEXEL

स्टारलाइनर मैक्सिको के पास उतरेगा

स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान न्यू मैक्सिको के वॉउट सैंड्स स्पेस हार्बर में आधी रात के आस-पास उतरेगा

Image Source: PEXABAY

इंजीनियर स्पेसक्राफ्ट में आई दिक्कत से चिंतित

नासा ने बताया कि इंजीनियर स्पेसक्राफ्ट में गैस लीक और थ्रस्टर प्रणाली में समस्या से चिंतित थे

Image Source: PEXEL

स्टारलाइनर की वापसी से नासा के लिए राहत

स्टारलाइनर की वापसी पर पूरी दुनिया की नजर होगी. वापसी के दौरान इसका प्रदर्शन बोइंग कार्यक्रम के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है

Image Source: PEXEL

नासा ने कहा- हम खुश भी हैं और...

नासा के मिशन निदेशालय के प्रशासक बोले कि वे सभी चालक दल के साथ परीक्षण उड़ान को पूरा करना चाहते थे और ऐसा न कर पाने से वह निराश हैं

Image Source: PEXEL