हम हमेशा नए की तलाश में रहते हैं
कई बार नई चीजें खोजने ​के जुनून मे हम खुद को मुश्किल में डाल बैठतें है.


ऐसे ही एक शख्स ने अपने साथ हुई इस घटना को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म रेडिट पर साझा किया है.



उसने बताया कि उसे नयी जगहों एक्सप्लोर करने में रूचि है.



एक बार वह जंगल के रास्ते से कहीं जा रहा था तभी उसे ज़मीन पर पत्तों से घिरा एक दरवाज़ा दिखा.



दरवाज़े को हटाकर देखा तो उसे एक तहखाने में जाती हुई सीढ़ियां नज़र आई.



और अंदर जाने पर उसे पत्थरों से बनी टनल दिखाई दी उस समय उसे ऐसा लगा कि यह रास्ता किसी दूसरी दूनिया की तरफ जाता है.



एक यूज़र ने उसे सलाह दी की ऐसी अंजान जगह पर यूं ही न जाए वहां जहरीली गैसें हो सकती है जो जानलेवा हो सकती है.



अन्य लोगों ने भी उसे सलाह दी ​की ये कोई ट्रैप हो सकता है, जो उसे मुश्किल में डाल सकता है.



शख्स इन लोगों ​की सलाह मानकर वापिस लौट आया.