वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू ने सबसे ज्यादा आबादी वाले ईसाई देशों की लिस्ट जारी की.



इसके अनुसार दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क अमेरिका में है सबसे अधिक संख्या में ईसाई
वहां इनकी कुल जनसंख्या 213 मिलियन है.


दूसरा देश जहां ईसाई आबादी सबसे ज्यादा है वो है ब्राज़ील यहां ईसाईयों ​की कुल जनसंख्या 180.8 मिलियन है.



97. 2 मिलियन ईसाई आबादी के साथ फ़िलीपींस तीसरे स्थान पर आता है



इथियोपिया चौथा ऐसा देश है जहां ईसाई आबादी सबसे ज्यादा है. यहां कुल ईसाई जनसंख्या 77.5 मिलियन है.



पश्चिमी अफ्रीका के प्रमुख देश नाईजीरिया में कुल ईसाई जनसंख्या 74.4 मिलियन है. इसी ​के सा​​​थ यह पांचवें स्थान पर आता है.