हाल में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जहां हिरण उड़ते दिखाई दे रहें है



लोग इन्हे हवा में उड़ने वाले हिरण (फ्लांइग डियर) बता रहे हैं



दरअसल यह वीडियों अमेरिका के उटाह का बताया जा रहा है



जहां हिरणों को जंगलो से पकड़कर उनमें जीपीएस लगा दिया गया है



ऐसा इसलिए किया गया है ताकि हिरणों के पैटर्न व मूवमेन्ट को समझा जा सके



इस वीडियो को उटाह डिवीजन ऑफ वाइल्डलाइफ रिसोर्सेज ने अपने मीडिया अकाउंट से शेयर किया है



वीडियो में लिखा है ये सेंटा में उड़ने वाले हिरण नहीं है



हर साल ठंड के वक्त बायोलॉजिस्ट विभाग लगभग 1200 हिरणों को पकड़ता है



उन पर जीपीएस कॉलर लगाकर उन्हें एक क्षेत्र में छोड़ दिया जाता है



हिरणों की जंगल वापस जाने से पहले उनके स्वास्थ्य की जांच होती है



Thanks for Reading. UP NEXT

भारत पाकिस्तान या बांग्लादेश किसके रुपये की कीमत ज्यादा

View next story