एक ऐसी लाइब्रेरी है जहां से आप किताब ले गए और वह फट गई, तो आपसे पैसा नहीं लिया जाएगा



आप को आपने पालतू जानवरों की क्यूट तस्वीरें दिखानी होंगी



इस प्रोजेक्ट का नाम ‘अन-‘बिल्ली’-वेबल’ है



इस लाइब्रेरी में इस रूल का सख्ती से पालन कराया जाता है



आपने पालतू जानवरों की तस्वीर दिखाने से पूरा शुल्‍क माफ हो जाएगा



आप के पास पैसे नहीं हैं, तो पेट की तस्‍वीर दिखाकर भी किताबें पढ़ी जा सकती हैं



यहाँ पर सबसे पहले डेजी नामक कुत्ते ने ‘द गेस्ट’ नाम की किताब फाड़ी थी



लाइब्रेरी में 1 महीने में 2 क्षतिग्रस्त किताबें देखने को मिलती हैं



मैसाचुसेट्स की एक लाइब्रेरी बिल्लियों की तस्वीरों के बदले किताबों का पैसा माफ करती है



लाइब्रेरी को अभी एक महीना ही हुआ, लेकिन लोग इसकी काफी तारीफ कर रहे हैं