लक्जमबर्ग पश्चिमी यूरोप में स्थित एक लैंडलॉक्ड देश है



प्यू रिसर्च सेंटर के मुताबिक लक्जमबर्ग में हिंदुओं की न्यूनतम आबादी 5000 है



जो इस देश की कुल आबादी का 0.5 हिंदू आबादी है



वर्तमान में यहां की कुल आबादी 660,882 है



क्रिश्चयन आबादी 73.2 प्रतिशत के साथ सबसे बड़ी आबादी है



कैथलिक आबादी 1.8 प्रतिशत है



मुस्लिमों की कुल आबादी 2.6 प्रतिशत है



बुद्धिजम की कुल आबादी 0.2 प्रतिशत है



इस देश की जनसंख्या वृद्धि दर 1.31 प्रतिशत है



लकजमबर्ग सिटी सबसे बड़ा शहर है जहां सबसे बड़ी आबादी 119,214 निवास करती है