क्या मरने के बाद भी जिंदा रहती है डेड बॉडी ?



यूं तो सांस बंद होने के बाद इंसान को मरा हुआ माना जाता है



मगर शरीर के कई ऐसे अंग हैं जो सांस बंद होने के बाद भी काम करते हैं



आपको बताते हैं कि इंसान की मौत के बाद शरीर का कौन सा हिस्सा काम करता है



इंसान के मरने के बाद शरीर की त्वचा 24 घंटे तक जिंदा रहती है



सांस बंद होते ही बॉडी का टेम्परेचर हर घंटे 1.5 डिग्री कम होने लगता है



इंसान का दिल धड़कना बंद हो जाता है मगर दिमाग काम कर रहा होता है



शोधकर्ताओं के अनुसार मौत के बाद इंसान की जींस जिंदा रहती है



मरने के बाद भी शरीर के बाल और नाखून की की कोशिकाएं बढ़ती रहती हैं



येल यूनिवर्सिटी की एक रिसर्च के मुताबिक मरने के बाद नर्वस सिस्टम कई घंटो तक काम कर रहा होता है