पेरु दक्षिण अमेरिका के पश्चिम में स्थित है इसकी राजधानी लींमा है



वर्ल्डोमीटर के मुताबिक पेरु की कुल आबादी 34,050,000 है



हिंदुओं की यहां एक भी संख्यी दर्ज नहीं की गई है



पेरु में सबसे बड़ी आबादी (94.5) क्रिश्चयन की है



किसी भी धर्म को न मानने वालों की दूसरी बड़ी आबादी (5.1) है



अन्य धर्म के लोगों की कुल आबादी (0.4) है



यहां की आधिकारिक भाषा स्पेनिश है



इस देश की करेंसी पेरु सोल है



क्षेत्रफल के हिसाब से यह 19 वां सबसे बड़ा देश है



पेरु को स्पेन से आजादी 1821 में मिली थी