कोमोरोस एक द्वीपीय देश है



कोमोरोस हिन्द महासागर में अफ़्रीका के पूर्वी छोर पर उत्तरी मैडागास्कर और उत्तर-पूर्व मोजाम्बिक के बीच स्थित है



worldo meters की रिपोर्ट के मुताबिक कोमोरोस की कुल आबादी 8 लाख 82 हजार है



कोमोरोस में दुनिया की कुल आबादी के महज 0.01 फीसदी लोग रहते हैं



कोमोरोस एक इस्लामिक देश है, जहां मुसलमानों की आबादी 99 फीसदी है



कोमोरोस में हिंदुओं की आबादी महज 711 है



कोमोरोस में हिंदू समुदाय का सबसे बड़ा समूह ग्रांड कोमोर द्वीप पर पाया जाता है



कोमोरोस की संविधानिक संरचना में धर्मनिरपेक्षता का प्रावधान है