SIPRI की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल ने भारत को अरबों डॉलर के हथियार बेचे हैं



सिप्री की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के कुल हथियार निर्यात में अमेरिका सबसे आगे है



2020-2024 के दौरान अमेरिका ने दुनिया के 43 फीसदी हथियारों की आपूर्ति की



रूस के निर्यात में 63 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है



रूस दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा हथियार निर्यातक बना है



भारत 2024 में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हथियार खरीदने वाला देश बना है



पाकिस्तान हथियार खरीदने के मामले में 5वें नंबर पर रहा है



अमेरिका से हथियार खरीदने के मामले में सबसे बड़ा खरीदार सऊदी अरब है



भारत ने जिन देशों से हथियार खरीदा है उनमें से एक इजरायल भी है



गाजा युद्ध के दौरान भी भारत ने इजरायल को विस्फोटक और ड्रोन सप्लाई की थी