वाइस डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में 1 अमेरिकी डॉलर की कीमत 280 रुपये है



अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया एक बार फिर कमजोर हो गया है



अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया में 0.04 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है



स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (SBP) के अनुसार, रुपया 279.97/$ पर बंद हुआ



पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई का असर उसकी करेंसी पर लगातार देखने को मिल रहा है



साल 2013 में एक डॉलर की कीमत पाकिस्तानी रुपये के मुकाबले 107 रुपये थी



2021 में पाकिस्तान में 1 डॉलर की कीमत 179 रुपये पहुंच गई थी



साल 2022 में 1 डॉलर की कीमत पाकिस्तानी रुपये के मुकाबले 239 रुपये थी