ग्लोबल फायर पॉवर ने दुनिया के सबसे ताकतवर देशों की सूची जारी कर दी है



लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया का कौन सा मुस्लिम देश सबसे ताकतवर है



दुनिया का सबसे ताकतवर मुस्लिम देश तुर्की है, जो यूरेशिया में स्थित है



ताकतवर देश होने के लिए देश की सैन्य शक्ति, तकनीक, भौगोलिक स्थिति देखी जाती है



तुर्की का पॉवर इंडेक्स 0.1697 है



देश में कुल सक्रीय सैन्य कर्मी 3.55 लाख है



तुर्की के पास फाइटर जैट की संख्या 205 है



वहीं जमीनी हथियार की बात की जाए तो देश के पास 2,331 टैंक है



टैंक के अलावा देश के पास कुल 55,104 हथियारबंद वाहन हैं



तुर्की के पास 16 युद्धपोत और 12 सब्मरीन भी है