भारत में लोग 13-14 मार्च 2025 को होली का जश्न मनाएंगे



13-14 मार्च के वक्त दुनिया के दूसरे हिस्से में पूर्ण चंद्रग्रहण देखने को मिलेगा



पूर्ण चंद्रग्रहण के दौरान चंद्रमा गहरे लाल रंग में बदल जाएगा



पूर्ण चंद्रग्रहण तब होता है जब सूरज, धरती और चांद पूरी तरह से एक लाइन में आ जाते हैं



पूर्ण चंद्रग्रहण के दौरान चांद धरती के छाया में आ जाता है



हिंदू पौराणिक कथाओं में चंद्र ग्रहण को राहु के चंद्रमा को निगलने के रूप में देखा जाता है



वैदिक ज्योतिष के अनुसार चंद्र ग्रहण को तेज यूनिवर्सल एनर्जी के चेंज के रूप में माना जाता है



भारत में चंद्र ग्रहण दिन के समय होने के कारण दिखाई नहीं देगा