प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर इटली पहुंचे



इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) के आंमत्रण पर प्रधानमंत्री इटली पहुंचे हैं



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली में जी7 (G7) मीटिंग में भाग लेंगे



इंडिपेंडेंट सेंटर फॉर स्टडीज न्यू रिलिजन्स के मुताबिक इटली की 74.5 फीसदी आबादी कैथोलिक है



किसी भी धर्म को न मानने वालों की आबादी 15.3 फीसदी है



मुस्लिम धर्म की आबादी 3.7 प्रतिशत है



हिंदुओं की कुल आबादी 0.3 फीसदी है



इटली में हिंदुओं की कुल आबादी डेढ़ लाख के करीब है



यहूदी धर्म को लोगों की कुल आबादी 30000 है



बौद्ध धर्म के लोगों की भी एक बड़ी आबादी रहती है