दुनिया का सबसे अमीर देश अमेरिका है



वहीं कहा जा रहा है कि साल 2030 तक भारत अमेरिका से ज्यादा अमीर हो जाएगा



विजुअल कैपिटलिस्ट ने 2030 तक दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यव्सथा वाले देशों की सूची जारी की है



लिस्ट के मुताबिक, साल 2030 तक चीन सबसे बड़ी अर्थव्यव्सथा वाला देश होगा



वहीं बात की जाए भारत की तो देश दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यव्सथा होगी



साल 2017 तक भारत की जीडीपी 9.5 ट्रीलियन अमेरिकी डॉलर थी



वहीं अनुमान है कि साल 2030 तक देश की जीडीपी 46.3 ट्रीलियन अमेरिकी डॉलर हो जाएगी



वहीं अमेरिका का नाम इस लिस्ट में तीसरें स्थान पर है



साल 2017 तक अमेरिका की जीडीपी 19.4 ट्रीलियन अमेरिकी डॉलर थी



साल 2030 तक अमेरिका की जीडीपी भारत से कम होगी