हिंदू धर्म में अखंड ज्योति जलाने की मान्यता है



एक मुस्लिम देश ऐसा भी है जहां कई सालों से अखंड ज्योति जल रही है



देश का नाम अजरबैजान है जो पूर्वी यूरोप और एशिया के बीच मौजूद है



इस देश में 95 प्रतिशत मुस्लिम समुदाय के लोग रहते है



मुस्लिमों की इतनी आबादी के बाद भी देश में एक दुर्गा मंदिर मौजूद है



दुर्गा मंदिर 300 साल पुराना है जहां सैकड़ों सालों से अखंड ज्योति जल रही है



मंदिर को टेंपल ऑफ फायर के नाम से भी जाना जाता है



हालांकि इस मंदिर में दर्शन करने के लिए अब कोई श्रद्धालु नहीं आते



मान्यता है कि बुद्धदेव नाम के हिंदू शख्स ने दुर्गा मंदिर का निर्माण करवाया था



मंदिर के निर्माण में प्राचीन वास्तुकला का इस्तेमाल किया गया है