ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज ने सगाई कर ली है



60 साल के अल्बनीज से 45 साल की जोडी हेडन से सगाई की है



इस बात की जानकारी अल्बनीज ने खुद अपने सोशल मीडिया के जरिए दी



अल्बनीज ने अपने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर लिखा कि उसने हां कह दिया



पीएम ने अपनी मंगेतर के लिए खुद अंगूठी डिजाइन की थी



इस अंगूठी को जोडी सोशल मीडिया पर फ्लॉन्ट करती नजर आई है



कपल पिछले 4 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे



अल्बनीज और हेडन 2020 में एक बिजेनस डिनर में मिले थे



पीएम की यह दूसरी शादी है उनकी पहली पत्नी से उनका तलाक हो चुका है



अल्बनीज को पहली शादी से एक बेटा नेथन अल्बनीज है