मृत्यु जिंदगी का कड़वा सच है, जिसका सामना हर किसी को करना पड़ता है



इंसान की मृत्यु होने के बाद शरीर में कई बदलाव आते हैं



जैसे शरीर का ठंडा पड़ना, दिल की धड़कनों का रुकना और शरीर का नीला पड़ना वगैरह



मृत्यु के बाद शरीर में पहला परिवर्तन शरीर का रंग बदलना होता है



शरीर के रंग बदलने के पीछे खून एक मुख्य कारण है



जब इंसान की मृत्यु होती है तो ग्रेविटी के कारण खून पैरों की तरफ चला जाता है



ब्लड सर्कुलेशन के कारण पैरों की तरफ गया खून वहीं जम जाता है



मृत्यु के बाद दिल ब्लड पंप करना बंद कर देता है और रक्त कोशिकाएं भी काम नहीं करती



खून के एक जगह पर जमने से शरीर के कुछ हिस्से पीले पड़ जाते हैं



इतना ही नहीं शरीर का तापमान भी कम होने लगता है और शरीर ठंडा पड़ जाता है