क्या ऊंट का मांस सऊदी अरब में खाया जाता है ?



भारत के कई पड़ोसी देशों और अरब देशों में मांस खाना आम बात है



अरब देशों के लोग अलग अलग जानवरों का मांस खाना पसंद करते हैं



साऊदी अरब में ऊंट का मांस खाना बहुत प्रचलित है



कहा जाता है की ऊंट का मांस खाना सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है



दूसरे मीट के मुकाबले ऊंट के मीट में सबसे कम फैट और कोलेस्ट्रोल होता है



इसके साथ ऊंट का मांस खाने से दिल की बिमारी भी नहीं होती है



ऊंट बिना खाने और पानी का सेवन किये काफी लंबे वक्त तक जिंदा रह सकते हैं



साऊदी अरब में ऊंट के मांस को खाने वालों की काफी डिमांड है



अरब देशों में लोग ऊंट का दूध शौक से पीते हैं