दुनिया में कुत्तों की कई प्रजातीयां है. कुछ बेहद विशाल होते हैं तो कुछ हद से ज्यादा छोटे.

Image Source: Guinness World Records

लेकिन इस कुत्ते की हाईट देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे.

Image Source: Guinness World Records

इस डॉगी का नाम पर्ल (Pearl) है.

Image Source: Guinness World Records

यह चिहुआहुआ प्रजाति का है.

Image Source: Guinness World Records

साल 2020 में पैदा हुए पर्ल की हाइट सिर्फ 3.59 इंच (9.14 सेंटीमीटर) है.

Image Source: Pexels

आम तौर पर, इस प्रजाति के कुत्तों की ऊंचाई 6 से 9 इंच के बीच होती है.

Image Source: Guinness World Records

पर्ल की लंबाई 12.7 सेंटीमीटर (5.0 इंच) है.

Image Source: Guinness World Records

इसका वजन भी बस आधा किलो ही है.

Image Source: Guinness World Records

कद काठी में यह इतना छोटा है कि यह आपकी जेब में भी आराम से आ सकता है.

Image Source: Guinness World Records

यह दिलचस्प बात है कि पर्ल मिरेकल मिली की रिश्तेदार है, चिहुआहुआ डॉग जो इससे पहले दुनिया का सबसे छोटा कुत्ता था.