इन सालों में हिंदुओं की संख्या में आएगी भारी गिरावट!



दुनिया में हिंदू धर्म को मानने वाले लोग तीसरे नंबर पर है



वहीं पहले स्थान पर ईसाई तो दूसरे नंबर पर इस्लाम धर्म है



हिंदुओं की संख्या को लेकर एक स्टडी में नया खुलासा हुआ है



प्यू रिसर्च के मुताबिक, 2055 से 2060 के दौरान हिंदुओं की जनसंख्या में भारी गिरावट आएगी



इस बीच हिंदुओं में तकरीबन 33 मिलियन जन्म कम होंगे



पीयू रिसर्च बताती हैं कि इस्लाम धर्म अन्य धर्मों की तुलना में तेजी से फैलेगा



2010 तक दुनिया में 1.6 बिलियन मुस्लिम थे



2050 तक ये आबादी 2.7 करोड़ तक पहुंच जाएगी



इसके अलावा 2050 तक 2.92 बिलियन ईसाई होंगे