जब गुरु नानक देव ने दिखाया नवाब दौलत खान को फकीरी का चमत्कार



गुरु नानक देव ने सुल्तानपुर लोधी में बिताए थे 15 साल



यहां रहने के दौरान गुरु जी ने नवाब दौलत खान के मोदी खाने में नौकरी की



गुरु नानक देव गरीबों को खुले मन से राशन बांटते थे



गुरु नानक देव ने नवाब दौलत खान को नमाज की अहमियत भी बताई



गुरु जी ने बताया कि नवाब का ध्यान नमाज में नहीं बल्कि काबुल के घोड़े पर था



यह चमत्कार देखकर नवाब दौलत खान भी दंग रह गए



गुरु नानक ने नवाब से कहा कि अगर नमाज अदा करनी है तो सच्चे मन से अर्पित करें



सुल्तानपुर लोधी गुरु नानक देव के लिए काफी अहम रहा है



अपने विवाह के बाद गुरुनानक साहिब परिवार के साथ यहां रहे थे