जब गुरु नानक देव ने नमाज पढ़ने से किया इनकार



यह किस्सा उस दौरान हुआ जब गुरु नानक देव सुल्तानपुर लोधी में थे



एक बार जुमे की नमाज के दौरान मौलवी ने गुरुनानक से नमाज के लिए कहा



मौलवी ने कहा कि यदि नानक एक ईश्वर पर विश्वास करते हैं तो उन्हें नमाज में शामिल होना चाहिए



जब नमाज पढ़ी जा रही थी तब गुरु नानक सिजदा के लिए नहीं झुके



मौलवी ने नानक जी से ऐसा करने के पीछे की वजह पूछी



गुरु जी ने कहा कि मैंने तो प्रार्थना में हिस्सा लिया लेकिन आपने नहीं



उन्होंने कहा कि आपका शरीर तो नमाज में था लेकिन मन यहां मौजूद नहीं था



मौलवी को शर्मिंदगी महसूस हुई और वह निराश हो गया



यह चमत्कार देखकर नवाब दौलत खान भी दंग रह गए