रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में सबसे ज्यादा तंबाकू पैदा होता है

हर साल दुनिया मे 6,665,713 टन तंबाकू पैदा होता है

इसमें से अकेले चीन का कॉन्ट्रीब्यूशन 2,806,770 टन है

तंबाकू की पैदावार को लेकर भारत दूसरे नंबर पर है

हर साल भारत में 761,318 टन तंबाकू पैदा होता है

दुनियाभर में जितना तंबाकू यूज होता है

उसका 50 प्रतिशत अकेले भारत और चीन में पैदा होता है

साथ ही दुनिया में सबसे ज्यादा तंबाकू यूज भी चीन में किया जाता है

रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग 30 करोड़ लोग चीन में स्मोकिंग करते हैं

साथ ही भारत की भी काफी आबादी स्मोकिंग करती है