भारत के एक टेक यूट्यूबर ने दुनिया की सबसे लंबी जैकेट बनाई है



जैकेट इतनी बड़ी है कि कतार में खड़ी 10 गाड़ियां भी इससे छोटी लगती हैं



यूट्यूबर ने अपनी टीम के साथ मिलकर 53 फीट की लंबी जैकेट तैयार की है



इसका वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया गया है



इससे पहले सबसे लंबी जैकेट यूके के स्टॉकपोर्ट में सेंट जॉर्ज सी ऑफ ई चर्च द्वारा बनाई गई थी



29 जून 2011 में बनाई गई इस जैकेट की लंबाई 12.95 मीटर (42 फीट 6 इंच) थी



53 फीट की लंबी जैकेट 'टेक बर्नर' नाम के यूट्यूबर ने बनाई है



इस जैकेट में उन्होंने बटन और डिजाइन भी बनाया है जैसा किसी आम जैकेट में होता है



वीडियो पर अब तक 1 लाख से ज्यादा व्यूज और 1,000 से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं