Instagram एक नए फीचर पर काम कर रहा है



जल्द आपको स्नैपचैट की तरह इसमें MY AI नाम से एक दोस्त मिलेगा



आपकी चैट लिस्ट में ये दोस्त ऐड रहेगा और इससे आप बातचीत कर पाएंगे



आप अपने AI फ्रेंड को अपने हिसाब से कस्टमाइज भी कर सकते हैं



यूजर्स AI का जेंडर, प्रोफाइल, इंट्रेस्ट आदि कई चीजें सेट कर सकते हैं



आप अपनी age के हिसाब से AI फ्रेंड को कस्टमाइज भी कर सकते हैं



इस अपडेट की जानकारी ऐप रिसर्चर एलेसेंड्रो पलुज़ी ने एक्स पर शेयर की है



इसके अलावा, इंस्टाग्राम में अब आप रील्स में लिरिक्स को भी एड कर सकते हैं



जिस तरह अभी तक स्टोरी में गाने के लिरिक्स ऐड करने का ऑप्शन था, ठीक ऐसा ही रील्स के लिए भी कंपनी ला रही है