डार्क वेब पर एक हैकर ने 81 करोड़ लोगों की पर्सनल डिटेल होने का दावा किया है



डेटा लीक की खबर एक अमेरिकी साइबर सिक्योरिटी फर्म ने शेयर की है



लीक जानकारी में लोगों का नाम, आधार और फोन नंबर, मेल आईडी समेत कई सेंसिटिव इनफार्मेशन है



आज हम आपको ये बताने वाले हैं कि आप कैसे अपने Aadhar Card को लॉक कर सकते हैं



आधार को लॉक रखने से कोई भी आपके बायोमेट्रिक तक नहीं पहुंच पाएगा



आधार कार्ड को लॉक करने के लिए आपको 16 डिजिट की वर्चुअल ID बनानी होगी जो वेबसाइट से बनेगी



इसके बाद आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा



यहां My Aadhar के अंदर Lock/Unlock My Aadhar के ऑप्शन को चुने



Lock के ऑप्शन को चुनकर पूछी गई जानकारी भरें



OTP दर्ज करने के बाद आपका आधार कार्ड लॉक हो जाएगा. अनलॉक करने के लिए आपको यही प्रोसेस फॉलो करना है बस शुरुआत में Unlock को चुनना है



Thanks for Reading. UP NEXT

भूल गए हैं फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड, इस तरह चुटकियों में करें रीसेट

View next story