हमें आसमान नीले रंग का दिखता है

लेकिन अंतरिक्ष यात्रियों को आसमान दूसरे रंग का दिखता है

उन्हें आसमान नीला नहीं बल्कि काला दिखाई देता है

आखिर इसका क्या कारण है?

Light Scattering की वजह से आसमान नीला दिखाई देता है

वायुमंडल में मौजूद धूल के कणों से प्रकाश की किरणें बिखर जाती हैं

ज्यादा वेवलेंथ होने के चलते प्रकाश का नीला रंग ज्यादा फैलता है

लेकिन अंतरिक्ष में कोई वायुमंडल नहीं होता है

इस वजह से प्रकाश का प्रकीर्णन नहीं हो पाता है

इसलिए, अंतरिक्ष यात्री को आसमान काला दिखाई देता है