अकसर कविताओं में चांद का जिक्र होता है

कभी चांद की खूबसूरती की बात होती है

तो कभी-कभी चांद के दाग केंद्र में रहते हैं

मगर चांद पर दाग आए कहां से?

दरअसल, चांद पर कोई वातावरण नहीं होता है

इसकी सतह से अक्सर उल्कापिंड या धूमकेतु टकराते रहते हैं

इन टक्करों से चांद की जमीन पर कई सारे गड्ढे बन गए हैं

इन गड्ढों को तकनीकी भाषा में क्रेटर कहते हैं

इसरो के चंद्रयान-3 ने हाल ही में चांद के सतह की तस्वीर भेजी है

इन तस्वीरों में ऐसे कई सारे क्रेटर दिख रहे हैं