भारत में कई धर्मों के लोग रहते हैं

भारत में पिछले 750 सालों से अफ़्रीकी मूल के हज़ारों लोग रह रहे हैं

आज देश में इस समुदाय के लोगों की कुल जनसंख्या 50 हज़ार के क़रीब है

इसीलिए गुजरात के जंबूर गांव को मिनी अफ़्रीका कहा जाता है

इस गांव में रहने वाले ‘सिद्धी जनजाति’ के ये लोग इस्लाम को मानते हैं

जबकि कुछ हिंदू और ईसाई धर्म को मानने लगे हैं

सिद्दी जनजाति के ये लोग मूल रूप से अफ़्रीका के बनतु समुदाय से जुड़े हैं

इनके अलावा दक्षिण पूर्व अफ़्रीका से ‘बंटू मूल’ के कई हब्श भी यहां आए थे

इसलिए इन्हें ‘हब्शी’ भी कहा जाता है

इन लोगों ने भारत को ही अपना देश मान लिया है.