भारत में रोटी खाने का सबसे आम आहार होती है

क्या आपने कभी गौर किया है कि रोटी हमेशा गोल आकार की होती है?

ये कभी चौकोर, त्रिकोनी या कोई और आकार की क्यों नहीं होती?

इस आकार की रोटी बनाने के कई फायदे हैं

ऐसे आकार में सब्जी या कोई फिलिंग आसानी से भर सकते हैं

बेलन से ये आकार देना काफी आसान होता है

इसमें लोई बेलने से आटा जगह-जगह से मोटा नहीं रहता है

चूल्हे पर इस आकार में रोटी अच्छी से पकाई जा सकती है

इससे रोटी और ज्यादा स्वादिष्ट हो जाती है

इससे चपाती हर तरफ से पूरी तरह सिक जाती है