आज कल दिल से जुड़ी समस्याएं काफी आम हैं

एक रिसर्च में पाया गया कि सुबह के समय हार्ट अटैक सबसे ज्यादा होते हैं

सुबह 6 बजे से दोपहर के बीच आने वाला हार्ट अटैक सबसे ज्यादा खतरनाक माना जाता है

जिससे करीब 20 % हिस्सा डेड टिशू में बदल जाता है

लेकिन ऐसा दिन के किसी और समय में हार्ट अटैक आने पर कम ही होता है

इसे 'कार्डियोवास्कुलर फिजियोलॉजिकल' कहते है

जब कोई व्यक्ति नींद से जागता है तब ऐसी स्थिति बनती है

इसमें कोरोनरी आर्टरी ब्लॉक हो जाती है

ऐसे में ऑक्सीजन की कमी से हार्ट टिश्यूज का एक हिस्सा मर जाता है

इसका एक लक्षण ये भी है कि ऐसे अटैक हमेशा अचानक होते है.