शराब पीने से पहले गिलास टकराकर चियर्स बोलते सुना होगा

आइए जानते हैं क्यों बोलते हैं चियर्स?

कुछ थ्योरी के अनुसार इसका कारण खुद को शराब पार्टी में शामिल करना है

कई देशों में इस प्रोसेस को एविल को दूर रखने के लिए भी किया जाता है

चीयर्स एक ओल्ड फ्रेंच वर्ड chiere से मिलकर बना है जिसका अर्थ सिर है

इसका इस्तेमाल पहले खुशी और एक्साइटमेंट के लिए किया जाता था

माना जाता है शराब पीते वक्त हमारी पांच में से चार इंद्रियां इस प्रोसेस में शामिल होती है

हम शराब को देख, छू, सूंध, व जीभ से पी सकते है लेकिन इसमें कान का कोई रोल नहीं होता

गिलास टकराने की आवाज से पांचवां सेंस यानी कान भी इसमे शामिल हो जाता है

आप भी किसी पार्टी में शामिल हो तो बता सकते है ऐसा क्यों किया जाता है.