हर साल दुनिया में सबसे अमीर लोगों की लिस्ट जारी होती है

आइए जानते हैं कैसे बनाई जाती है यह लिस्ट?

प्रतिष्ठित मैगजीन फोर्ब्स हर साल इस सूची को जारी करती है

फोर्ब्स हर साल शीर्ष 100 लोगों की कुल संपत्ति का आकलन करता है

उनकी संपत्ति के जरिये की जांच, कर्ज और कुल संपत्ति को सत्यापित करके यह सूची बनाई जाती है

फिलहाल इस लिस्ट में टॉप पर टेस्ला, स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क हैं

मस्क की कुल संपत्ति 239 बिलियन डॉलर है

फोर्ब्स के मुताबिक एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी हैं

मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 96.4 बिलियन डॉलर है

दुनिया भर में अंबानी फिलहाल 11वें नंबर पर हैं