शराब पीने से लिवर खराब हो जाता है

ऐसे में सवाल उठता है आखिर शराब का असर लिवर पर ही क्यों पड़ता है

लिवर हमारे शरीर का सबसे जरूरी ऑर्गन है

यह खराब हुआ फिर कई तरह की बीमारी आपके शरीर में एंट्री करने लगती है

शराब शरीर में गेस्टिक एसिड पैदा कर सकती है

लिवर का काम होता है शरीर की गंदगी को डिटॉक्सीफाई करना होता है

अगर हर रोज शराब पिएंगे तो लिवर को डायरेक्ट नुकसान पहुंचा सकती है

क्योंकि धीरे-धीरे लिवर की डिटॉक्सीफाई करने की क्षमता घटेगी

ऐसा करने से लिवर में फैट जमने लगता है

ऐसे में हमें फैटी लिवर, फिर लिवर सिरोसिस और सबसे आखिर में लिवर कैंसर हो सकते है