बच्चों और बुजुर्गों को ठंड ज्यादा लगती है

कुछ जवान लोगों को भी ठंड ज्यादा महसूस होती है

ऐसे लोगों को उनके हाथ और पैर में ज्यादा ठंड लगती है

दरअसल, जब शरीर से बाहर का तापमान ज्यादा कम होता है

उस स्थिति में हमारी बॉडी अहम अंगों तक खून का प्रवाह बरकरार रखती है

इसका मकसद यह होता है कि शरीर पर बाहरी मौसम का असर न पड़े

हालांकि, शरीर का साइज बड़ा होने का इस पर फर्क पड़ता है

ऐसी स्थिति में रक्त के प्रवाह में अंतर आ जाता है

इस स्थिति में हार्ट के करीब वाले अंग गर्म रहते हैं

वहीं, हाथ और पैर तक रक्त का प्रवाह कम हो जाता है